शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर फल 2017


मेष : यह गोचर आपके लिए धन लाभ के संकेत दे रहा है। पुराने दोस्तों से भेंट होने की प्रबल संभावना है।  तीर्थयात्रा और विदेशों में घूमने के लिए यह बेहतर समय है। प्रेम सम्बंधों के लिए यह समय सबसे अच्‍छा है। वैवाहिक जीवन में सकारात्‍मक बदलाव होंगे।
वृषभ: यह गोचर आपके शारीरिक संबंधों में कुछ शिथिलता लाएगा। जिससे वैवाहिक जीवन में तनाव व चिड़चिड़ा पन जगह बनाएगा। आपको पेट संबंधी समस्या होगी। परिवार में थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद सब सामान्‍य हो जाएगा। प्‍यार में सफलता मिलेगी।
मिथुन: प्रेम सम्बंध में खटास आ सकती है, धन की हानि होगी और ऑन लाइन खरीदे गये समान में ठगे जाने के आसार हैं। सेक्‍स सम्बंधी समस्याएं भी आ सकती हैं। आप नए काम में अपनी शक्ति झोकेगें जिसका परिणाम अच्छा लंबे समय के बाद मिलेगा।
कर्क: यह गोचर आपके लिए कई तरह के सुख लाने वाला है। प्रेम संबंधों में हर तरह से सफलता मिलेगी साथ ही साथ आपके बीच चली आ रही दूरियां भी खत्‍म होंगी। निवेश फायदा दिलाएगा। घर के लिए कुछ लग्‍जरी सामान की खरीदारी भी करेंगे।
सिंह: रोमांस सर चढ़ कर बोलेगा और कई अवसर मिलेंगे जब आप इसे परवान चढ़ा सकेंगे। कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों से संभल कर रहे। प्रापर्टी और गाडि़यों से संबंधित मामलों में बहुत फायदा होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह गोचर बहुत लाभप्रद होगा।
कन्या: अपने भाईयों का ख्‍याल रखेंगे तो ये गोचर आपको हर तरफ से फायदा ही देगा। पड़ोसियों के साथ आपके रिश्‍तों में सुधार होगा। अगर किसी काम से यात्रा पर जा रहे हो तो उसे पोस्‍टपोन कर दें। महंगे सामान खरीदेंगे। कम्‍यूनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा।
तुला: यह गोचर आपके लिए बहुत लाभदायक है। बृहस्‍पति, शनि और बुध आपको लाभ दिलाने की स्थिति में हैं। घर की सजावट में पैसा खर्च करेंगे। परिवार के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। किसी धार्मिक स्‍थान पर घूमने जाएं। सजावट के सामान पर धन व्‍यय करेंगे।
वृश्चिक: शुक्र का यह गोचर इन जातकों के लिए नुकसान दायक है। यह कमाई कम करेगा और अनायास खर्चों में बढोत्‍तरी करेगा। किसी काम के कारण यात्रा करनी पड़ सकती है। परिवार में चली आ रही खींच तान खत्‍म होगी। प्‍यार में हैं तो यह समय अच्‍छा है इसका उपयोग करें।
धनु: यह गोचर आर्थिक हानि के संकेत दे रहा है। ऐसे असाइंनमेंट जिन्‍हें नियत समय में करना हो उसकी जिम्‍मेदारी किसी और को दे दें। मेहतन का पर्याप्‍त फल नहीं मिलेगा। जितना आप उलझेंगे उतना ही नुकसान होगा। इसलिए शांति से समय गुजर जाने दें।
मकर: यह गोचर निवेश के लिए बहुत अच्‍छा है। प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्‍छा है। किस्‍मत आपके साथ होगी और हर एक क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। यदि किसी परीक्षा का रिजल्‍ट आने वाला है तो परिणाम अच्‍छे ही होंगे। आय के नए स्रोत बनेंगे किन्‍तु सावधान रहें गलत तरीको से प्राप्‍त धन फायदा नहीं बदनामी देगा।
कुंभ: यह गोचर आपके लिए लाभदायक है। कुछ छोटी-छोटी समस्‍याएं आएंगी लेकिन परेशान होने जैसी कोई बात नही है। बुध के 12 वे घर में जाने से प्रेम सम्बंधों में उठा-पटक होने की पूरी संभावनाएं हैं किन्‍तु धीरज से काम लेने पर जल्‍द ही सब नॉर्मल हो जाएगा।
मीन: बहुत मेहनत के बाद भी आपको मन-मुताबिक फल नहीं मिलेगा। जिस कारण ताने सुनने पड़ सकते हैं। किसी बहुत करीबी महिला से धोखा मिलने के पूरे योग हैं इसलिए सावधान रहें। अपने राज किसी महिला से शेयर न करें। इस गोचर के निकलते ही कुछ अच्छे नतीजे आपका इंतजार कर रहे हैं।
source
शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर फल 2017 शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर फल 2017 Reviewed by Jyotish kirpa on 04:27 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.