किस्मत बदल देंगे यह उपाय, हर काम आसान होगा


सुबह जल्दी उठकर पीपल को कुंकू-चावल चढ़ाकर कहें- मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मेरी समस्या का समाधान करें व दूध मिश्रित जल चढ़ाएं व प्रणाम कर घर आ जाएं। इस प्रकार कुछ ही दिनों में आपकी समस्याओं से छुटकारा मिलता नजर आएगा।

प्रति शनिवार को पीपल को जल चढ़ाएं व अपनी समस्या कह दें। फिर देखें, आपकी अर्जी कैसे नहीं होती है कबूल।

 बजरंग मंदिर में जाएं। अगर दक्षिणमुखी बजरंग मंदिर हो तो अच्छा रहेगा। वहां जाकर अपनी समस्या बताएं व एक भारी पत्थर वहां रख आएं। समस्या का निदान होने पर उस पत्थर के वजन जितना प्रसाद चढ़ाकर आएं। 

यदि आप पारिवारिक, आर्थिक, नौकरी या व्यापार से संबंधित या किसी भी समस्या से परेशान हैं, तो आप अपनी समस्याओं को विष्णु-लक्ष्मी सहित प्रतिमा को सुनाएं व समस्या का समाधान होने पर यथाशक्ति प्रसाद चढ़ाएं।
किस्मत बदल देंगे यह उपाय, हर काम आसान होगा किस्मत बदल देंगे यह उपाय, हर काम आसान होगा Reviewed by Jyotish kirpa on 22:46 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.