ओह माई गॉड : दुल्हन ने पहनाई वरमाला और दूल्हे की हो गयी मौत, विडियो देख उड़ जाएँगे होश !



हर इंसान कि जिंदगी में उसकी शादी का कुछ खास महत्त्व होता है जैसे ही किसी लड़का-लड़की का रिश्ता तय होता है तभी से वह अपने मन में आने वाली खुशहाल जिंदगी के  नजाने कितने सपने देखना शुरू कर देते है !

गौरतलब है की एक इंसान के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खूबसूरत दिन होता है, लोग शादी को एक त्यौहार कि तरह मनाते है ! शादी की सब रस्मो में दूल्हा-दुल्हन, उसके परिवार और सगे संबंधियों कि भावनाए जुडी होती है.  इस दिन उनके जीवन की एक नयी शुरुआत होती है. शादी वाले दिन चारो तरफ ख़ुशी का माहोल होता है. लेकिन जरा सोचिये अगर इस ख़ुशी के माहोल में अचानक मातम छा जाये  तो क्या होगा ?

हाल ही में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यक़ीनन इस घटना के बारे में जान कर आपको भी हैरानी जरुर होगी, लेकिन ये सच है.  जिसमें स्टेज पर जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला डाली उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहना चुकी थी। इतने में लड़के को हार्टअटैक आ गया और उसकी स्टेज पर ही  मौत हो गई।

तो आईये जानते है कि क्या था पूरा मामला? दरअसल ये घटना पंजाब के परवाना, मोगा शहर की है. बता दे कि यहाँ दूल्हे का नाम सौरभ खेड़ा था. जिसकी उम्र महज अठाइस साल थी.  शादी का समारोह मोगा-फिरोजपुर रोड स्थित एक पैलेस में चल रहा था और बैंड-बाजे के बीच स्टेज पर जयमाला कार्यक्रम शुरू हो चुका था।  रात करीब 12 बजे दुल्हन ने सौरभ के गले में माला डाली। फिर सौरभ दुल्हन को माला पहनाने ही लगा था कि उसे हार्ट अटैक आ गया। पहले वह दुल्हन की तरफ और फिर पीछे की तरफ गिर गया। ऐसे में पहले पंद्रह मिनट तक उसे होश में लाने की कोशिश की गई. मगर अफ़सोस कि जब काफी देर तक दूल्हे को होश नहीं आया, काफी देर तक लोगों ने इसे उठाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा न होने से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नई दुल्हन कि तो दुनिया ही उजाड़ गयी!  शादीके मंडप पर ही वह विधवा हो गयी !

इतना कुछ होने पर भी  दूल्हे के घरवालों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और वो उसे लुधियाना ले गए. मगर अफ़सोस कि वहां भी उनके हाथ केवल निराशा ही लगी. सौरभ अपने माता पिता का एकमात्र बेटा था, जो अपने पिता के साथ स्टेशनरी और मोबाइल की शॉप चलाता था.  उसके पिता वरिंदर खेड़ा प्रताप रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर हैं। जबकि सौरभ की माता संध्या कस्बा धर्मकोट के निजी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।
 देखें सनसनीख़ेज़ विडियो


ओह माई गॉड : दुल्हन ने पहनाई वरमाला और दूल्हे की हो गयी मौत, विडियो देख उड़ जाएँगे होश ! ओह माई गॉड : दुल्हन ने पहनाई वरमाला और दूल्हे की हो गयी मौत, विडियो देख उड़ जाएँगे होश ! Reviewed by Jyotish kirpa on 22:25 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.