पूरे देश में रंगों का त्यौहार होली की जोरो से तैयारियां चल रही हैं. होली के दिन हम सब एक-दूसरे को रंग लगाकर गले लगाते हैं. जैसा कि आप जानते ही है कि पूरे देश में होली को मानाने का अपना अलग-अलग तरीका होता है. बंगाल में इस दिन श्री कृष्ण की प्रतिमा झूला जलाने का भी विधान आता है और भविष्य उतर पुराण का सम्बन्ध बसंत ऋतू के आगमन से कर दिया गया है. कहा जाता है कि होलिका पतझड़ के आगमन की सूचना देती है इस दिन मस्ती से भरे रंगों की फुहार संगीत बसंत के आने का उल्लास पूर्ण समय का परिचय देती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि होली के दिन भूलकर भी ये 5 काम मत करना नहीं ऐसी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है.
होली के दिन देर तक न सोएं
होली के दिन सबसे बड़ा काम यही होता है जल्दी उठना… क्योंकि सुबह ही सुबह होलिका का पूजन किया जाता है जिसकी राख घर में लाते हैं फिर उससे महिलाएं पूजा करती हैं. ज्यादा देर तक सोने से बुरा प्रभाव पड़ता है और घर में दुर्भाग्य आता है.
होली के दिन किसी का अपमान न करें
याद रहे होली रंगों का त्यौहार है इस दिन पर अपने दुश्मन से भी बैर न रखें और उसे भी गले लगाकर सम्मान दें. होली के दिन आपके घर कोई भी आता है उसका सम्मान करें. किसी का अपमान न करें और न ही मुंह से गलत अपशब्द निकाले.
नॉनवेज न खाएं
वैसे तो लोगों को होली के दिन नॉनवेज खाने का ही शौक होता है जिसे वो अपनी शान मानते हैं लेकिन अगर हो सके तो नॉनवेज न खांए क्योंकि हिंदू धर्म में इसे बुरा मानते हैं और जानवरों को मारने से पाप लगता है.
वैसे तो लोगों को होली के दिन नॉनवेज खाने का ही शौक होता है जिसे वो अपनी शान मानते हैं लेकिन अगर हो सके तो नॉनवेज न खांए क्योंकि हिंदू धर्म में इसे बुरा मानते हैं और जानवरों को मारने से पाप लगता है.
कर्ज या पैसो का लेन-देन न करें
इस दिन लिया गया उधार बढ़ता रहता है लेकिन चुकाया गया कर्ज शुभता लेकर आता है। शास्त्रों में कर्ज लेना निषेध बताया गया है। इस दिन कर्ज लेने के बजाए पुराना कर्ज हो तो चुका देना चाहिए।
इस दिन लिया गया उधार बढ़ता रहता है लेकिन चुकाया गया कर्ज शुभता लेकर आता है। शास्त्रों में कर्ज लेना निषेध बताया गया है। इस दिन कर्ज लेने के बजाए पुराना कर्ज हो तो चुका देना चाहिए।
होली के दिन करें ये शुभ काम
अगर हो सके तो होली जलाते समय होली में मटर डालें अलसी भी डाल सकते हो और आप गन्ना भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें से जो कुछ भी मिल जाए उसे होली अग्नि में जरुर जलाना चाहिए ध्यान रखें परिवार के जितने भी सदस्यां है उन्हें पैर के अंगूठे से लेकर हाथ को सर के उपर तक ले जाए औरअपनी लम्बाई के अनुसार कच्चा सूत ले लें और उसे आपको होलिका देहन में डालना चाहिए.
अगर हो सके तो होली जलाते समय होली में मटर डालें अलसी भी डाल सकते हो और आप गन्ना भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें से जो कुछ भी मिल जाए उसे होली अग्नि में जरुर जलाना चाहिए ध्यान रखें परिवार के जितने भी सदस्यां है उन्हें पैर के अंगूठे से लेकर हाथ को सर के उपर तक ले जाए औरअपनी लम्बाई के अनुसार कच्चा सूत ले लें और उसे आपको होलिका देहन में डालना चाहिए.
कल होली के दिन भूल से भी ना करें ये 5 काम, होता है गुप्त नुकसान
Reviewed by Jyotish kirpa
on
21:42
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
21:42
Rating:



No comments: