1. बुरी नज़र उतारने के लिए नींबू/निम्बू के टोटके हिंदी में
Buri nazar utarne ke liye nimbu ke totke in hindi - Buri nazar ka ilaj
Buri nazar utarne ke liye nimbu ke totke in hindi - Buri nazar ka ilaj
बुरी नज़र उतारने के लिए नींबू के टोटके का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है। बुरी नज़र उतारने से पहले हम आपको बता दें कि आखिर बुरी नज़र क्यों और कैसे लगती है।
कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई इंसान हमें बहुत अच्छा लगने लगता है। जिसकी वजह से हम उसे एकटक देखते रहते हैं। फलस्वरूप उसे हमारी नज़र लग जाती है। ऐसी स्थिति में कोई भी दवा काम नहीं करती है। यदि कभी ऐसा आपके घर-परिवार में भी हो जाए तो बुरी नज़र को दूर करने के लिए नींबू के टोटके को जरूर अपनाएँ।
यदि घर में किसी को नजर लग जाए तो एक नींबू उसके सर के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या किसी चौराहे पर फेंक दें। ध्यान रखें ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर बिलकुल न देखें और सीधे घर चले आएँ। बुरी नज़र उतर जाएगी।
2. दुकान में बरकत के लिए नींबू/निम्बू मिर्च के टोटके हिंदी में
Dukan mein barkat ke liye nimbu mirchi ke totke in hindiदुकान में बरकत के लिए भी नींबू के टोटके का इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर आपने कई दुकानों के सामने नींबू मिर्च टंगी हुई देखी होगी। अगर आपकी दुकान में भी बरकत नहीं हो रही है।व्यापार में मंदी आ गई है तो आप भी नींबू मिर्ची के टोटके को अपना सकते हैं। यदि आप प्रतिदिन अपनी दुकान के सामने नींबू मिर्ची टांग दें तो नींबू मिर्च का यह उपाय आपकी दुकान को बुरी नज़र से जरूर बचाएगा और आपकी दुकान में बरकत होने लगेगी।
दुकान के वाहर नींबू मिर्च क्यों टांगते हैं
Dukan ke samne nimbu mirchi kyon taangte hain
अक्सर आपने देखा होगा इन्सान अपने संगठन, कार्यस्थल, अपनी संपत्ति के मुख्य दरवाजे पर नींबू मिर्च टाँगता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है ? इसका कारण यह है कि नींबू खट्टा तथा मिर्ची तीखी होती है। माना जाता है कि नींबू और मिर्च किसी भी व्यक्ति की एकाग्रता और ध्यान को बीच में ही तोड़ देती है, जिससे बुरी नज़र नहीं लगती है।
3. नींबू/निम्बू से वशीकरण
Nimbu se vashikaran
नींबू से वशीकरण करना या हम कह सकते हैं कि नींबू/निम्बू से वशीकरण करने की सही प्रक्रिया थोड़ी जटिल है। बहुत से लोगों को ये नहीं मालूम होता है कि नींबू से वशीकरण कैसे करें। जब हम नींबू से वशीकरण टोटके को करते हैं तो इसमें हमें एक मन्त्र का जाप भी करना पड़ता है जिसे नींबू से वशीकरण मंत्र कहते हैं। नींबू से वशीकरण कैसे करें या नींबू से वशीकरण का सही तरीका क्या है ये आज हम आपको विस्तार से बताएँगे।
नींबू से वशीकरण के लिए हमें 2 पीले नींबू जो दाग-धब्बे रहित हों, एक काला कपड़ा, एक सादा कागज जो बिलकुल कोरा होना चाहिए तथा उस पर लाइन भी नहीं खिंची होनी चाहिए, की आवश्यकता होगी।
नींबू का यह टोटका आपको शनिवार के दिन करना है। नींबू के इस उपाय को करने के लिए सर्वप्रथम आप सूर्योदय से पहले उठ जाएँ। इसके बाद आप स्नान आदि करके स्वच्छ कपड़े पहनकर किसी मंदिर में जाएँ तथा वहाँ भगवान के आगे माथा टेकें। अब आप नींबू तथा बाकी सामग्रियों को लेकर किसी सुनसान स्थान पर चले जाएँ। यहाँ आपको काला कपड़ा बिछाकर एक नींबू पर अपना नाम तथा दूसरे नींबू पर उस व्यक्ति का नाम लिखना है जो व्यक्ति आपके लिए परेशानी पैदा कर रहा है। इसके बाद सफ़ेद कागज में हरी स्याही से उस व्यक्ति का नाम 251 बार लिखें। अब दोनों नींबू को कागज में लपेट दें और इस मंत्र का 251 बार जाप करें।
नींबू से वशीकरण करना या हम कह सकते हैं कि नींबू/निम्बू से वशीकरण करने की सही प्रक्रिया थोड़ी जटिल है। बहुत से लोगों को ये नहीं मालूम होता है कि नींबू से वशीकरण कैसे करें। जब हम नींबू से वशीकरण टोटके को करते हैं तो इसमें हमें एक मन्त्र का जाप भी करना पड़ता है जिसे नींबू से वशीकरण मंत्र कहते हैं। नींबू से वशीकरण कैसे करें या नींबू से वशीकरण का सही तरीका क्या है ये आज हम आपको विस्तार से बताएँगे।
नींबू से वशीकरण के लिए हमें 2 पीले नींबू जो दाग-धब्बे रहित हों, एक काला कपड़ा, एक सादा कागज जो बिलकुल कोरा होना चाहिए तथा उस पर लाइन भी नहीं खिंची होनी चाहिए, की आवश्यकता होगी।
नींबू का यह टोटका आपको शनिवार के दिन करना है। नींबू के इस उपाय को करने के लिए सर्वप्रथम आप सूर्योदय से पहले उठ जाएँ। इसके बाद आप स्नान आदि करके स्वच्छ कपड़े पहनकर किसी मंदिर में जाएँ तथा वहाँ भगवान के आगे माथा टेकें। अब आप नींबू तथा बाकी सामग्रियों को लेकर किसी सुनसान स्थान पर चले जाएँ। यहाँ आपको काला कपड़ा बिछाकर एक नींबू पर अपना नाम तथा दूसरे नींबू पर उस व्यक्ति का नाम लिखना है जो व्यक्ति आपके लिए परेशानी पैदा कर रहा है। इसके बाद सफ़ेद कागज में हरी स्याही से उस व्यक्ति का नाम 251 बार लिखें। अब दोनों नींबू को कागज में लपेट दें और इस मंत्र का 251 बार जाप करें।
नींबू/निम्बू से वशीकरण मंत्र
Nimbu se vashikaran mantra
ॐ कलीम कृष्णय
जप पूरा होने के बाद दोनों नींबू को कागज़ से वाहर निकाल लें और उस नींबू को बीच में से काट दें, जिस पर उस व्यक्ति का नाम लिखा है। ध्यान रहे नींबू प्रकार काटें कि उस व्यक्ति का नाम भी बीच से कट जाए। अब इस कटे हुए नींबू का रस पी जाएँ। बचे नींबू और कागज को दूसरे दिन किसी नदी में प्रवाहित कर दें। नींबू के इस टोटके को करने से उस व्यक्ति का व्यवहार आपके प्रति मित्रवत हो जाएगा जिसका आप वशीकरण करना चाहते हैं।
जप पूरा होने के बाद दोनों नींबू को कागज़ से वाहर निकाल लें और उस नींबू को बीच में से काट दें, जिस पर उस व्यक्ति का नाम लिखा है। ध्यान रहे नींबू प्रकार काटें कि उस व्यक्ति का नाम भी बीच से कट जाए। अब इस कटे हुए नींबू का रस पी जाएँ। बचे नींबू और कागज को दूसरे दिन किसी नदी में प्रवाहित कर दें। नींबू के इस टोटके को करने से उस व्यक्ति का व्यवहार आपके प्रति मित्रवत हो जाएगा जिसका आप वशीकरण करना चाहते हैं।
4. निश्चित सफलता के लिए नींबू/निम्बू और लौंग के टोटके हिंदी में
Nimbu aur laung/long ke totke in hindi
नींबू और लॉन्ग के टोटके सफलता दिलाने में काफी कारगर सिद्ध हुए हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम मेहनत करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखते लेकिन फिर भी हमें उतनी सफलता नहीं मिल पाती है, जिसके हम हकदार हैं। ऐसे में हम अपने जीवन से निराश हो जाते हैं और अनजाने में कोई गलत कदम उठा लेते हैं, जिसकी वजह से हमें जीवन भर पछताना पड़ता है।
अगर ज्योतिष की माने तो ऐसा तब होता है जब समय हमारे अनुकूल नहीं होता है। नींबू और लौंग के उपाय करके हम अपने बुरे समय को बहुत ही जल्द टाल सकते हैं।
आज हम आपको नींबू और लॉन्ग का एक ऐसा ही टोटका बताएँगे जो आपके बुरे समय को जल्द ही आपसे दूर कर देगा और आपको बार-बार मिल रही असफलता, सफलता में बदल जाएगी। नींबू और लॉन्ग के इस उपाय को करने के लिए आपको एक नींबू को सिद्ध करना पड़ेगा। उस सिद्ध किए हुए नींबू को लेकर जब भी आप किसी कार्य को करने के लिए घर से निकलेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
नींबू को सिद्ध करने के लिए आपको एक साफ-सुथरा नींबू और 4 लौंग को लेकर किसी हनुमान मंदिर जाना है। वहाँ जाकर आपको हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है और उसके बाद एक लौंग को लेकर उस नींबू में गाड़ देना है। अगली बार फिर एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है और दूसरी लौंग को उस नींबू में गाड़ देना है। इस तरह आपको चारों लौंग को उस नींबू में गाड़ देना है और हनुमान जी से सफलता दिलाने की प्रार्थना करनी है। अब इस नींबू को लेकर आप जिस जायज कार्य के लिए जाएँगे, हनुमान जी ने चाहा तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
5. बीमारी को दूर करने के लिए नीबू के टोटके हिंदी में
Bimari ko dur karne ke liye nimbu ke totke in hindi
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे घर-परिवार में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। हम उसका अच्छे से अच्छा इलाज करवाते हैं लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार देखने को नहीं मिलता। यहाँ तक कि डॉक्टर भी इसका कारण नहीं जान पाते हैं। जिसकी वजह से हमें अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा किसी ऊपरी बाधा की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में आप इलाज के साथ-साथ नींबू के इस उपाय को भी अपना सकते हैं।
इस उपाय में आपको एक साफ-सुथरा नींबू लेना है और उसके ऊपर काली स्याही से 307 लिख देना है। अब इस नींबू को उस व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उल्टी तरफ से उतार लें जो व्यक्ति बीमार है। इसके पश्चात उस नींबू को चार भागों में इस प्रकार काटें कि वह नीचे से जुड़ा रहे। अब इस नींबू को किसी सुनसान स्थान या किसी चौराहे पर फेंक दें। ध्यान रखें ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर बिलकुल न देखें और सीधे घर चले आएँ। अगर कोई ऊपरी बाधा का चक्कर होगा तो बहुत ही जल्द आपको उस व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।
6. सरकारी नौकरी के लिए नींबू के टोटके हिंदी में
Government job ke liye nimbu ke totke in hindi
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इसके लिए आप काफी प्रयास भी कर रहे हैं तो आप सरकारी नौकरी पाने के लिए टोटके या उपाय कर सकते हैं। इससे आपको नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके लिए आपकोनींबू का यह टोटका करना पड़ेगा। इस टोटके में आपको एक दाग रहित नींबू लेना है और किसी सुनसान स्थान पर जाकर इस नींबू के चार हिस्से कर लें। अब इन चारों हिस्सों को चारों दिशाओं में फेंक दें। ध्यान रखें ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर बिलकुल न देखें और सीधे घर चले आएँ। आपकी बेरोजगारी की समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी।
7. लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए नींबू के उपाय हिंदी में
laxmi prapti ke upay nimbu ke upay in hindi
7. लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए नींबू के उपाय हिंदी में
laxmi prapti ke upay nimbu ke upay in hindi
laxmi prapti ke upay nimbu ke upay in hindi
अगर आप के घर में लक्ष्मी का आगमन नहीं हो पा रहा है। खुशियाँ आपसे रूठ गयी हैं। हर समय घर में कलह मची रहती है तो आप लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय के तौर पर नींबू के टोटके को कर सकते हैं। नींबू के इस टोटके में आपको किसी चौराहे पर जाकर एक नींबू को अपने ऊपर से सात बार उतारकर उसे दो भागों में काट देना है। एक भाग आगे की ओर फेंक दें और एक भाग पीछे की ओर फेंक दें और चुपचाप वहाँ से आपको सीधे घर चले आना है। यह टोटका आपको तब करना है जब उस स्थान पर कोई भी मौजूद न हो।
मजेदार जोक्स, शायरी, New Year Wishes और पहेलियों के लिए नीचे वेबसाइट पर एक बार जरूर visit करें
8. पैसा प्राप्त करने के लिए नींबू के उपाय हिंदी में
Paisa prapt karne ke liye nimbu ke upay in hindi
आज के समय में पैसा हर इंसान की जरूरत है। हर कोई चाहता है कि उसके पास बहुत सारा पैसा हो। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत भी करता है। अपने बच्चों का मुँह नहीं देख पाता है लेकिन उसको उसकी मेहनत करने के अनुसार पैसा नहीं मिल पाता है। ऐसे में हम नींबू के टोटके को अपनाकर अपने लिए धन के नए-नए स्रोत खोल सकते हैं। ऐसा ही एक टोटका हम आपको बता रहे हैं।इस टोटके में आपको 2 नींबू और एक नारियल लेना है। दोनों चीजों को लेकर आपको किसी मंदिर में जाना है। अब दोनों नींबू को अपने ऊपर से 21 बार उतारकर उन दोनों नीबुओं को विपरीत दिशाओं में फेंक देना है। इसके बाद नारियल को भी अपने ऊपर से 21 बार उतारकर उसे मंदिर के पास ही जला देना है। ऐसा करने से धन का आगमन आपके घर की ओर होने लगेगा।
Santan prapti ke upay/Putra prapti ke upay
नींबू का यह उपाय आपको उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में करना है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में आपको नींबू की जड़ लाकर उसे गाय के दूध में मिलाकर उस स्त्री को पिला देना है जिसके संतान नहीं हो रही हो। उसे पुत्र की प्राप्ति अवश्य होगी। ध्यान रहे यह उपाय आपको किसी विशेषज्ञ से पूँछकर ही करना है।
10. वास्तु दोष दूर करने के लिए नींबू/निम्बू के टोटके हिंदी में
Vastu dosh door karne ke liye nimbu ke totke in hindi
घर के वास्तु दोष या घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में नींबू का पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। नींबू का पेड़ लगाने से हमारे घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। इसके साथ-साथ घर का वास्तु दोष भी दूर होता है।
Nimbu ke totke in hindi - नींबू के Top 10 Best चमत्कारी टोटके हिंदी में
Reviewed by Jyotish kirpa
on
23:47
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
23:47
Rating:



No comments: