शनि और मंगल दोनों को पाप ग्रह माना गया है |जन्म कुंडली में इनकी अशुभ स्थिति जिस भाव में होती है उस भाव के फल को नष्ट करके व्यक्ति को परेशानी में डाल देती है |
ज्योतिष शास्त्र में शनि और मंगल दोनों को पाप ग्रह माना गया है जन्मकुंडली में इनकी अशुभ स्थिति जिस भाव में होती है | उस भाव के फल को नष्ट करके व्यक्ति को परेशानी में डाल देती है | शनि व मंगल परस्पर शत्रुता रखते हैं | इसलिए यदि किसी कुंडली में यह दोनों ग्रह साथ साथ हो तो वह चाहे शुभ भाव में ही क्यों ना बैठे हो जीवन को कष्टकारक बनाते ही हैं | ज्योतिष शास्त्र में शनि मंगल की युति को द्वंद योग कहा गया है |
इस साल शनि और मंगल की युति 7 मार्च से 2 मई 2018 तक हो रही है इसलिए यह 57 दिन ना केवल प्रत्येक राशि के जातकों के लिए परेशानी भरे हो सकते हैं | बल्कि देश दुनिया के लिए भी शनि मंगल की युति भयानक युद्ध जैसे हालात भी पैदा कर सकती है | सनी पहले से ही धनु राशि में चल रहे हैं | 7 मार्च 2018 को शाम 6:30 बजे मंगल के भी धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही शनि मंगल की युति बन जाएगी मंगल इस राशि में 2 मई को शाम 4:18 बजे तक रहेगा |
शनि मंगल की युति होने पर जीवन में अनेक घटनाएं आत्मिक होती हैं जिसके बारे में व्यक्ति को अंदेशा भी नहीं होता वैवाहिक जीवन नौकरी-व्यवसाय संतान पारिवारिक सुख इसमें संबंधित शुभ अशुभ घटनाएं जीवन में अचानक घटती हैं अचानक विवाह जुड़ना अचानक प्रमोशन बिना कारण घर बदलना नौकरी छूटना कार्यस्थल या शहर देश से पलायन आदि शनि मंगल युति के आकस्मिक परिणाम होते हैं क्योंकि मंगल और शनि दोनों ही पापी ग्रह हैं इसलिए यह प्रत्येक छात्र को प्रभावित करेंगे इससे आगे की जानकारी हम आपको इस वीडियो के माध्यम से देने जा रहे हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है |
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई वीडियो देखें :
सावधान : शनि मंगल का बन रहा है महासंयोग 57 दिन तक सभी राशी वाले रहें संभलकर
Reviewed by Jyotish kirpa
on
04:32
Rating:

No comments: