अगर बनते-बनते बिगड़ जाते हैं आपके काम; तो करें दूध का ये सरल उपाय

आजकल के समय में हर इंसान किसी ना किसी वजह से दुखी ही रहता है. इस दुनिया में जितनी भी चीज़े हैं सब निर्जीव और  कुछ समय के उपयोग के लिए होती है लेकिन व्यक्ति को जो चीज़ अभी अच्छी लगती हैं, वो कुछ ही समय में छोटे-छोटे कारणों की वजहों से बुरी बन जाती है और मनुष्य  दूसरी चीज़ पाने के लिए दुखी होने लगता है. हर व्यक्ति संसार की सारी खुशियाँ पाना चाहता है और उसके लिए प्रयास में लगा रहता हैं. मेहनत के बाद भी जब मनुष्य को कुछ नही मिल पता है तो मनुष्य उन चीजों को पाने के लिए जादू-टोना, तंत्र-विधियाँ, साधुओं और बाबाओं का सारा लेने लगता है. इन सब चीजों में पड़ने के बाद मनुष्य सिर्फ खुदको झूठी तसल्ली देने में लगा रहे है और वक्त को गवाह देता है.

इन टोटकों के जरिए दुःख का करें निवारण

मनुष्य कामनाओं और आकांक्षाओं  का पुतला होता हैं. जीवन में खुशियों के लिए मेहनत करता रहता है कि उसका भविष्य उज्वल हो और अपने बड़ो व छोटों की ज़रूरत पूरी करके उनको खुश देख सके.  बढ़ती महंगाई के दौर में  हर कोई अमीर  बनना चाहता है और उसके लिए कुछ ना कुछ करता रहता है मगर कई बार उनमे भी नाकामयाब   साबित हो जाता है. अब अपने सारे दुखों को दूध के ये सरल उपाय करके दूर कर सकते हो.

दूध से करें  दुःख दूर 

अब दूध के इन उपायों से सब दुःख दूर हो सकते हैं और पैसों में आती रुकावटे भी दूर हो जाएंगी. रविवार रात्रि  में सोने से पहले गिलास में दूध भरकर अपने सर या ताकिये के पास रखकर सो जायें. ख्याल रहे कि ये दूध गिरे ना, अगले  दिन सुबह उठने के बाद घर के सारे कामकाज़ निपटा कर दूध भरा गिलास  बबूल के पेड़ में डाल  दें और इस टोटके को हर रविवार रात करें. ऐसा करने से बिगड़ते काम बनने लग जाएंगे.

कुंडली के बुरे ग्रह को बदलने में भी सहायक है दूध

कुंडली में अगर कोई बुरा ग्रह आपके जीवन की खुशियों में प्रभाव डाल  रहे हैं तो दूध से आप यह ग्रहों को शांत या हटा सकते है. प्रति सोमवार सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से सारे दुःख दूर हो जाते हैं और ये उपाय सात सोमवार तक करें
अगर बनते-बनते बिगड़ जाते हैं आपके काम; तो करें दूध का ये सरल उपाय अगर बनते-बनते बिगड़ जाते हैं आपके काम; तो करें दूध का ये सरल उपाय Reviewed by Jyotish kirpa on 08:47 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.