हमारे शास्त्रों में लिखा हैं कि दान करने से कभी भी धन नहीं घटता. ऐसे हमें लगता है कि दान करने हमारा धन घटता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता बल्की आपका धन और कई ज्यादा बढ़ता है. वहीं हमें दान इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि भगवान ने जो धन हमें दिया हैं उसे अगर हम ओर जरूरतमंदों को देंगे तो हमारे द्वारा किए गए पापों को भगवान माफ कर देते है. साथ ही इन बातों का ध्यान रहें कि कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें घर से कभी खाली हाथ न लौटने दें.
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति दान मांगने आता है तो उसे कभी खाली हाथ न जाने दें, भले ही वो किसी भी रूप में हो उनके मन में कुछ भी हो. लेकिन आपका ये फर्ज है कि दान में उन्हें कुछ न कुछ जरूर दें.
भूलकर भी न भेजे इन लोगों को खाली हाथ
भिखारी- अगर आपके घर में भिखारी आता है तो उन्हें कभी भी खाली हाथ न भेजे. कुछ न कुछ जरूर दें क्योंकि नर सेवा ही नरायाण सेवा होती है. हम जो कुछ भी भिखारी को देते है वो नरायाण (भगवान विष्णु)को दिया माना जाता है. ऐसा करने से हमारे धन में और कई ज्यादा लाभ होता है.
भिखारी- अगर आपके घर में भिखारी आता है तो उन्हें कभी भी खाली हाथ न भेजे. कुछ न कुछ जरूर दें क्योंकि नर सेवा ही नरायाण सेवा होती है. हम जो कुछ भी भिखारी को देते है वो नरायाण (भगवान विष्णु)को दिया माना जाता है. ऐसा करने से हमारे धन में और कई ज्यादा लाभ होता है.
किन्नर- जब कभी भी ये आपके घर आए तो इन्हें जरूर दान दें क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इनको बुध का प्रतिक माना गया है. साथ ही ऐसा माना जाता है कि किन्नर का आर्शीवाद बहुत फलदायक होता है. इस वजह से घर में धन की कभी कमी भी होती है.
अपाहिज या रोगी- अगर आपके आस-पास कोई अपाहिज है और उसे पैसों की जरूरत है तो ऐसा लोगों की जरूर मदद करें.
बूढ़ व्यक्ति- अगर आपके घर कोई बूढ़ा व्यक्ति मांगने आए तो उन्हें जरूर दान दें. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इनका आर्शीवाद सीधा-सीधा लगता है.
इन लोगों को खाली हाथ नहीं लौटने देंगे तो आप भी कभी खाली हाथ नहीं रहेंगे!
Reviewed by Jyotish kirpa
on
07:10
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
07:10
Rating:




No comments: