बजरंग बली के इन आसान उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति, आज ही अपनाये इन्हें

यदि किसी कारणवश आप कर्ज में डूब गए है या कर्ज से परेशान है तो हनुमान भक्ति से कर्ज से छुटकारा पा सकते है ! कर्ज से मुक्त होना आसान नही लेकिन कठिन भी नही ! हनुमान जी की कृपा हुई तो तुरंत ही इससे मुक्ति मिल सकती है !

मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है ! यह दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम है ! यदि किसी से कर्ज लिया है तो उसे मंगल वार के दिन चुकाने के बारे में सोचे !

बुधवार और रविवार को कभी किसी को उधार न दे ! मगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है !


मंगलवार और शनिवार के अलावा हनुमान जयंती पर इन उपायों को अजमाने से न चुके !

मंगलवार को इन चीजो के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है – तांबा,मतान्तर से सोना, केसरी,कस्तूरी,गेहू, लाल चन्दन,लाल गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मुंग !

आटे के बने दीपक को बड. के पत्ते पर रखकर जलाये ! ऐसे पाच पत्तो पर पाच दीपक रखे और उसे ले जाकर हनुमान जी के मंदिर में रख दे ! ऐसा कम से कम ११ मंगलवार को करे !

शुक्ल पक्ष के मगलवार की रात को हनुमानजी के मंदिर में दो दीपक जलाये और हनुमान चालीसा का ११ बार पाठ करे !

पहला देसी घी का छोटा दीपक लगाए ! दूसरा ९ बत्तियो वाला एक बड़ा दीप लगाए जिसमे सरसों का तेल हो और दो लोंग डाली गई हो और जो रातभर जलता रहे !

छोटा दीपक आपके दाहिनी ओर रहेगा और बड़ा दीपक हनुमान जी के सामने ! ऐसा आप पाच मंगलवार करे ! अवश्य ही कुछ ही समय में आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी !


बजरंग बली के इन आसान उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति, आज ही अपनाये इन्हें बजरंग बली के इन आसान उपायों से मिलेगी कर्ज से मुक्ति, आज ही अपनाये इन्हें Reviewed by Jyotish kirpa on 01:44 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.