इस प्रयोग को करने से हनुमान जी को आना ही पड़ता है आपकी मदद के लिए, कृपा पाने के लिए देखे video

कल  बजरंगबली का दिन है, यानि की हनुमान जयंती है, जिसका हनुमान भक्त काफी महिने से इंतजार कर रहे थे, बजरंबली के मंदिरों में अभी से हनुमान जयंती की तैयारियां शुरु हो गई होगी. हनुमान जयंती बजरंगबली की सबसे खास दिन होता है इसालिए इस दिन हनुमान भगवान के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है.कहा जाता है जो भी लोग हनुमान जी पूजा करते है उनकी हर परेशानी दूर हो जाती है हम आज आपके लिए हनुमान जय़ंती पर खास एक ऐसा उपाय लेकर आए है जिसे करने से सबसे पहले हनुमान भगवान खुश होते है, ऐसा कहा जाता है जो भी इसे सच्चे मन से करता है उसकी मदद के लिए स्वय बजरंगबली मदद के लिए आते हैं, तो अब आपको बताते है इस उपाय के बारे में..


दरअसल एक वीडियो के अनुसार जो लोग बजरंबली की पूजा करते है वह काफी बुद्धिमान व शक्तिशाली होते हैं. बता दें कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान भक्तों को हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए साथ इनको तिलक भी लगाना चाहिए.यदि आपके जीवन में बहुत बड़ी परेशानी आ रही है और वो किसी भी तरह से दूर नहीं हो रही हैं तो आप हनुमान चालिसा को राजाना कम से कम 11 बार पढ़े, लेकिन  हनुमान चालिसा को जल्दी जल्दी नहीं बल्कि सच्चे दिल से ही पढ़े तो ही इसका लाभ होगा.

बता दें कि काफी लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनके जीवन में कोई न की परेशानी आती रहती है , वह परेशानी उनसे दूर ही नहीं जाती है. या उऩके दुश्मन उनका पीछा नही छोड़ती हैं तो इसके लिए आप हर  मंगलवार के दिन आक के साफ-सुथरे  9 पत्ते लें  फिर इन पत्तों के लेकर लाला धागे में पिरोकर माला बना दें इसके बाद हनुमान जी को चढ़ा दे.यदि आप ऐसा लगातार करते है तो आपकी परेशानी निश्चत ही खत्म हो जाएगी, इस अलावा और फिर हनुमान जी के उपाय हैं जिन्हें आप वीडियो में देखकर जान सकते हैं.

देखें हनुमान जी की वीडियो, देखने मात्र से आने लगेगी कृपा




इस प्रयोग को करने से हनुमान जी को आना ही पड़ता है आपकी मदद के लिए, कृपा पाने के लिए देखे video इस प्रयोग को करने से हनुमान जी को आना ही पड़ता है आपकी मदद के लिए, कृपा पाने के लिए देखे video Reviewed by Jyotish kirpa on 04:22 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.