अक्षय तृतीया 2018: बन रहा है अखंड सौभाग्य योग, विवाह साहित सभी कार्यों के लिए ये मुहूर्त है अत्यंत शुभ

वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में जाना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उसका अत्यंत शुभ फल प्राप्त होता है।
इस माह अक्षय तृतीया 18 अप्रैल 2018 (बुधवार) को पड़ रही है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के तौर पर भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर 11 साल बाद 24 घंटे सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है।
साथ ही इस दिन आयुष्मान योग भी बन रहा है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर बने आयुष्मान योग में शादी करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन विवाह बंधन में बंधने से परम सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
वैशाख कृष्ण तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है।

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 

ज्योतिषी पंडित धनंजय पाण्डेय के अनुसार तृतीया 18 अप्रैल को 4:47 मिनट से शुरू होकर रात 3:03 बजे तक रहेगी। लगभग 11 साल बाद अक्षय तृतीया पर 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है। इसमें दिनभर खरीदारी या कोई भी शुभकार्य किया जा सकता है। 

क्या होता है सर्वार्थसिद्धि योग 

सर्वार्थसिद्धि योग किसी शुभ कार्य को करने का शुभ मुहूर्त होता है। ऐसा माना जाता है कि इस मुहूर्त में शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा, राहु काल आदि पर विचार करने की आवश्यकता नहीं होती है। 
शादी के लिए शुभ मुहूर्त  
इस अक्षय तृतीय  पर दो स्थायी लग्न सिंह और वृश्चिक मिल रहे हैं। इस दौरान सोना, वाहन, मकान आदि खरीदने और पूजा कर्म का विशेष लाभ मिलेगा। इस दिन मुंडन आदि संस्कारों का भी विशेष लाभ मिलेगा, लेकिन विवाह के फेरे लेने के लिए रात 2:02 से 4 बजे तक का समय अत्यधिक शुभ है।
अक्षय तृतीया 2018: बन रहा है अखंड सौभाग्य योग, विवाह साहित सभी कार्यों के लिए ये मुहूर्त है अत्यंत शुभ अक्षय तृतीया 2018: बन रहा है अखंड सौभाग्य योग, विवाह साहित सभी कार्यों के लिए ये मुहूर्त है अत्यंत शुभ Reviewed by Jyotish kirpa on 05:04 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.