3 अप्रैल को चायपत्ती से करें ये छोटा सा उपाय आएगा इतना पैसा कि संभालें नही संभलेगा

3 अप्रैल को बड़ा मंगलवार चतुर्थी है, इस दिन अगर आप कोई भी उपाय करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है. हर भगवान का कोई न कोई दिन होता हैं, ज्यादातर उनके दिनों के मुताबिक पूजा-पाठ किया जाता है. हर इंसान अपने जीवन में धन प्राप्त करने के लिए कोई नकोई उपाय करता है. वहीं आज हम जो हआपको चायपत्ती का उपाय बताने जा रहे हैं. इसे करने से बहुत ज्यादा धन लाभ होगा. साथ ही जीवन की सभी परेशानिया खत्म हो जाएंगी, तो आइए जानतें है.

वास्तुशास्त्र में चायपत्ती को बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली माना गाया है क्योंकि चायपत्ती के अंदर घर की सारी नकारात्मक उर्जा को खींचने की शक्ति होती है. अगर आप चायपत्ती से कोई उपाय करते है तो आपके जीवन से बहुत सारी परेशानियां खत्म होती दिखाई देंगी.

धन की समस्यां होगी दूर

3 अप्रैल चतुर्थी के दिन सबसे पहले एक कागज में 4 से 5 चम्मच चायपत्ती लें और इसकी एक पुड़िया बना लें. उसके बाद इस अपने पूजा स्थान में जाकर अब इस पुड़िया को लेकर हाथ जोड़ लें और इस मंत्र का जाप करें, मंत्र है- श्री गणेशाय नमः इस मंत्र का आपको 21 बार जाप करना होगा.

तकिये के नीचे रखें

इसके बाद इस पुड़िया को लेकर अपने कमरे में जाए जहां आप सोते है और उधर 3 उल्टे चक्कर लगाए. इसके बाद प्रर्थना कर अपनी सारी परेशानियां इस पुड़िया को बोल दें और इसको बंद करके एक काले धागे से बांध दें. इसके बाद इसको अपने तकिये के नीचे रखकर उस रात सो जाएं.


फिर सुबह उठकर करें पहले ये काम

अगले दिन जब आप सुबह सो कर उठेंगे तो पूजा-पाठ करने के बाद तकिये के नीचे रखी इस चायपत्ती की पुड़िया को किसी पेड़ के नीचे जाकर डाबा दें. ध्यान रहे कि इस पुड़िया को आपको खोलना नहीं है और इसे पीपल के पेड़ के नीचे डाबा देना है.

3 अप्रैल को चायपत्ती से करें ये छोटा सा उपाय आएगा इतना पैसा कि संभालें नही संभलेगा 3 अप्रैल को चायपत्ती से करें ये छोटा सा उपाय आएगा इतना पैसा कि संभालें नही संभलेगा Reviewed by Jyotish kirpa on 22:29 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.