मंगलवार के दिन भूलकर भी नही करना चाहिए ये काम, वरना घटती है आयु

ऐसा माना जाता है की मंगलवार को महाबली हनुमानजी की पूजा आराधना करना सुखकारी होता है जो व्यक्ति हनुमानजी की भक्ति करता है उसके जीवन मे कोई परेशानियाँ और कष्ट नहीं आता है व्यक्ति के जीवन मे धन संबंधी परेशानियाँ भी दूर होती है और सेहत भी ठीक रहती है व्यक्ति के जीवन मे से सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें की हनुमानजी जितनी जल्दी प्रसन्न होते है और जीतने दयालु है उतनी ही जल्दी इनको गुस्सा भी आता है इन्ही कारणों से इस मंगलवार को कुछ ऐसी गलतियाँ है जिनको भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आयु कम होती है आज हम इस लेख के माध्यम से इन्ही गलतियों के बारे मे बताने जा रहे है|
आइए जानते है इसके बारे मे:-

खाना ना जलायें:-
आपको मंगलवार के दिन अपने घर मे खाना बनाते समय इस बात का खास ध्यान देना होगा की खाना पकाते समय जलना नहीं चाहिए|
धारदार सामान की खरीदारी:-
यदि आप मंगलवार को बाजार मे सामान खरीदने जाते है तो आपको इस बात को ध्यान देना होगा की कोई भी धारदार वस्तु ना खरीदें इससे आयु पर प्रभाव पड़ता है|
नाखून और बाल ना कटवाएं:

वैसे देखा जाए तो गुरुवार और शनिवार को बाल नहीं कटवाने चाहिए परंतु इसके अलावा मंगलवार को भी बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए यदि ऐसा किया गया तो इससे आयु कम होती है|
मिठाई का दान:-
ज्योतिष के अनुसार जिस दिन मिठाई का दान किया जाता है उस दिन मिठाई नहीं खानी चाहिए इसलिए अगर आप मंगलवार को मिठाई का दान देते है तो उस दिन मिठाई ना खाएं|
नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा की गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेन्ट बॉक्स मे हमको कॉमेंट कर सकते है और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते है हम आगे भी आपकी जानकारी के लिए इसी प्रकार से जानने योग्य बाते लेख के माध्यम से लाते राहेंगे|
मंगलवार के दिन भूलकर भी नही करना चाहिए ये काम, वरना घटती है आयु मंगलवार के दिन भूलकर भी नही करना चाहिए ये काम, वरना घटती है आयु Reviewed by Jyotish kirpa on 00:38 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.