शनिवार रात दुकान या आफिस में करें ये प्रयोग, बिक्री बढ़ेगी और बुरी नजर टलेगी

अगर आपकी दुकान, आफिस की बिक्री कम है या आप को कोई दोष का भय है तो हर शनिवार दुकान बंद करते समय 50 ग्राम उड़द की दाल (काली दाल) को अपनी दुकान/आफिस में बिखेर दें। रविवार को उड़द के दाने झाड़ू से इकट्ठे करके काले कपड़े में बांध कर दुकान के गेट के बाहर बांध दें। अगले शनिवार उसको उतार कर चौराहे पर रख आएं। फिर दोबारा गत हफ्ता वाला प्रयोग करें 5-7 सप्ताह में आपकी दुकान चल निकलेगी और बिक्री बढ़ जाएगी।

अनेक बार दुकान या आफिस में कई छोटे-छोटे वास्तु दोष होते हैं, जिससे नाना प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। जैसे बिक्री का न होना, धन का रुक जाना, कर्जा चढ़ जाना इत्यादि। ऐसे में आपकी मदद करेंगे चीन के वॉर हीरो गुआन गोंग या कुआन कुंग इन योद्धाओं की मूर्तियां दुकान या ऑफिस में रखने से कारोबार को हर बुरी नजर और नुकसान से बचाया जा सकता है।

इनकी मूर्ति का टूटना अशुभता का संचार करता है। मूर्ति खरीदते वक्त ध्यान रखें, क्ले अथवा मैटल की बजाय पीतल की मूर्ति रखें।
कार्य स्थान पर इसे ऐसे स्थान पर रखें, जहां से सभी आने-जाने वालों की नजर पड़ती रहे। ऐसा करने से प्रॉफिट बढ़ेगा।

चाइनीज लोग इन्हें देव मानते हैं। अत: इन्हें भूलकर भी रसोई अथवा शौचालय में न रखें।
घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में भी ये मूर्तियां सजाई जा सकती हैं।

घर अथवा दुकान के मंदिर में इन्हें स्थापित कर पूजा भी जा सकता है।


इस ज्ञान को अपने मित्रों के साथ शेयर करें:

शनिवार रात दुकान या आफिस में करें ये प्रयोग, बिक्री बढ़ेगी और बुरी नजर टलेगी शनिवार रात दुकान या आफिस में करें ये प्रयोग, बिक्री बढ़ेगी और बुरी नजर टलेगी Reviewed by Jyotish kirpa on 23:05 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.