10 दिसम्बर 2017: बुध होंगे वृश्चिक में वक्री, आपकी लाइफ पर होगा ये प्रभाव और उपाय

आज पूरा दिन, पूरी रात पार करके अगली सुबह 04 बजकर 15 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में वक्री होगा। इससे पहले 1 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में गया था और अब सीधे 6 जनवरी को यह मार्गी होकर धनु राशि में प्रवेश करेगा। वक्री बुध के वृश्चिक राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर अलग-अलग प्रभाव होंगे और उन्हें अलग-अलग फल भी प्राप्त होंगे।
बुध आंकलन, यानी कैल्कुलेशन का देवता है। बुद्धि का देवता है और वाणी का देवता है। तो वक्री बुध के इस गोचर से किस राशि वालों को क्या फल मिलेंगे और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये ये उपाय करने चाहिए।
मेष राशि
आठवें स्थान पर बुध वक्री होगा। वक्री बुध के इस गोचर से आपको शुभ फल मिलेंगे। बुध के साथ पुरुष ग्रह के होने से स्थिति और भी शुभ होगी। शुभ फलों की प्राप्ति के लिये आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। 6 जनवरी, 2018 तक धन को संभालकर रखने की जरूरत है। इस दौरान अपनी और अपनी माता के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखें।
वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए|
मिट्टी के बर्तन में पिसी हुई शक्कर या शहद भरकर कहीं विराने में दबा दें।
तांबे के बर्तन में साबुत मूंग भरकर, उस पर ढक्कन लगाकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें।
वृष राशि
वक्री बुध का यह गोचर आपके सातवें स्थान पर होगा। वक्री बुध के इस गोचर से आपको हर तरफ से लाभ मिलेगा। मुकदमे में आपकी जीत पक्की होगी। आपका बुढ़ापा अच्छा बीतेगा। दूसरों की भलाई के कार्य में साथ देंगे। इस बीच अगर आप किसी समुद्री यात्रा पर जायेंगे, तो वह आपके लिये लाभदायी होगी। आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी। इस दौरान ध्यान रखें कि घर की बहन-बेटियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो।
शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
गले में मोती धारण करें, समुद्री यात्राओं में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
मध्यमा उंगली में शनि का छल्ला धारण करें।
मिथुन राशि
आपके छठे स्थान पर वक्री बुध का यह गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनायेगा। आप अपने साथ दूसरों के काम के लिये भी प्रयत्नशील रहेंगे। वृष राशि वालों की तरह आपको भी समुद्री यात्राओं से लाभ मिलेगा। बिजनेस और शिक्षा के कामों में फायदा मिलेगा, लेकिन धैर्य रखने से ही तरक्की सुनिश्चित होगी। अगर आप कृषि, लेखन या प्रिंटिंग के क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं, तो इस दौरान जुड़ सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जो भी करें, अपनी मेहनत के बल पर करें।
वक्री बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए
किसी भी काम की शुरुआत में मन्दिर में फूल चढ़ाएं या
कन्या को शकुन के रूप में कुछ दें।
घर की महिला बाएं हाथ में चांदी का छल्ला पहनें।
कर्क राशि
पांचवे स्थान पर वक्री बुध के इस गोचर से आप प्रसन्नचित्त रहेंगे। धन और परिवार में बढ़ोतरी होगी। गाय को घर में पालने या उसकी सेवा करने से आपके साथ-साथ आपकी सन्तान और पत्नी का भी भाग्य उदय होगा। पैतृक सम्पत्ति आपके लिये शुभकारी साबित होगी। इस दौरान पिता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है।
वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
गले में तांबे का पैसा धारण करें, कोष में वृद्धि होगी।
गौ माता की सेवा जरूर करें, आपके पूरे परिवार के लिए फायदेमंद होगा।
सिंह राशि
चौथे भाव में वक्री बुध के इस गोचर से आप मानसिक रूप से कुछ परेशान हो सकते हैं, धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। इस दौरान आपको माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी आय और आयु, दोनों में वृद्धि होगी। आपको कोई सरकारी पद भी मिल सकता है। अशुभ स्थिति में माता को आर्थिक और शारीरिक रूप से कुछ परेशानी हो सकती है।
वक्री बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए
6 जनवरी तक लगातार केसर का तिलक मस्तक पर लगाएं।
मन की शान्ति के लिये चांदी की चेन गले में धारण करें।
कन्या राशि
तीसरे स्थान पर वक्री बुध का यह गोचर दूसरों से आपके संबंध अच्छे बनायेगा। आयु के साथ आपके कुटुम्ब और आपकी धन-सम्पदा में भी बढ़ोतरी होगी। यह समय आपकी सन्तान के लिए भी फेवरेबल रहेगा। सांस संबंधित बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को फायदा मिलेगा। अशुभ स्थिति में यह आपके धन की हानि भी करा सकता है। पैसा बचाकर रखने की आवश्यकता है।
वक्री बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए
प्रतिदिन फिटकरी से दांत साफ करें।
43 दिन तक रात के समय हरे मूंग फिटकरी के पानी में भिगोकर अगले दिन जानवरों को खिला दें, बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।
तुला राशि
वक्री बुध का यह गोचर आपके दूसरे स्थान पर होगा। वक्री बुध के इस गोचर से आप हाजिर जवाबी होंगे। आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी, लेकिन आप इस दौरान खुद में ही बिजी रहेंगे। प्रयास करने पर उत्तम फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप ससुराल पक्ष का आर्थिक रूप से साथ देंगे, परन्तु आपको अपनी पैतृक सम्पत्ति से कोई लाभ नहीं मिलेगा।
शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
सफेद मोती का दान करें।
नाक में चांदी पहनें।
वृश्चिक राशि
आपके पहले स्थान पर वक्री बुध का गोचर होगा। वक्री बुध के इस गोचर से आप थोड़ी स्वार्थी प्रवृत्ति की तरफ रूख कर सकते हैं। आपको धन की अधिक चिन्ता नहीं होगी। साथ ही धार्मिक कार्यों में भी कम रुचि लेते दिखेंगे। आप इस राशि के युवा हैं तो अपना सम्मान बनाए रखने की कोशिश करें। आपके ससुराल पक्ष में कुछ हानि हो सकती है। खाने के लालच में न पड़ें, जीभ का स्वाद आपको भारी पड़ सकता है।
वक्री बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए
हरे रंग की चीज़ों से बचें।
मूंग दाल का सेवन न करें।
धनु राशि
बारहवें स्थान पर वक्री बुध का यह गोचर धन के कोष भरने वाला होगा। आपको मान-सम्मान, प्रसिद्धि सब मिलेगा। लेकिन इस दौरान पैसों को संभालकर खर्च करने की जरूरत है। पैसों की चोरी का भी कुछ खतरा है। किसी को झूठा आश्वासन देना आप पर भारी पड़ सकता है। आलस्य को त्यागकर काम पर ध्यान देने की जरूरत है। वक्री बुध की अशुभ स्थिति में राजकीय संबंधों को हानि हो सकती है और बिजनेस में नुकसान हो सकता है। माता और मामा के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहें।
वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
6 जनवरी तक गले में पीला धागा पहनें।
खाली घड़ा ढक्कन लगाकर पानी में बहाएं।
मकर राशि
आपके ग्यारहवें स्थान पर वक्री बुध के इस गोचर से आप धनवान और सर्वगुण सम्पन्न होंगे, लेकिन आप नये काम को करने में थोड़ा हिचकेंगे। आपकी सन्तान को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। अगर संतान विवाह योग्य है, तो उसका रिश्ता किसी अच्छे परिवार में होगा। वक्री बुध की अशुभ स्थिति में धन के साथ समय की भी बर्बादी होगी।
वक्री बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ स्थिति से बचने के लिए
गले में तांबे का पैसा धारण करें।
लेकिन ध्यान रहे किसी और से ताबीज न लें, खुद खरीदकर पहनें।
कुंभ राशि
आपकी पत्रिका में दसवें स्थान पर वक्री बुध के इस गोचर से आप प्रसन्नचित्त रहेंगे। आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी होंगे। नीतियों के अनुसार काम करेंगे और शास्त्रों की जानकारी लेने में रुचि दिखायेंगे। आपको इस दौरान कोई धोखा देने की सोच भी नहीं सकता, परन्तु आपकी जीभ का स्वाद आपको धोखा दे सकता है। यह वक्री बुध आपके लिए जितना लाभकारी होगा, उतना आपके परिवार के लिए नहीं हो पायेगा।
वक्री बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए
शनि संबंधी उपाय करें।
शनिवार के दिन काले तिल का दान करें।
मीन राशि
वक्री बुध का यह गोचर आपके नवें स्थान पर होगा। आप परिवार के सारे कर्तव्य अच्छे से निभायेंगे। इस दौरान आपकी समस्याओं का हल निकलेगा। धर्म, आयु और धन सबमें आपकी वृद्धि होगी। ध्यान रहे इस दौरान अपनी कही बात से कभी ना मुकरें। वक्री बुध की अशुभ स्थिति में शरीर को कुछ कष्ट हो सकता है, रक्त संबधी विकार हो सकते हैं।
वक्री बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए
मिट्टी के बर्तन में मशरूम रखकर मन्दिर में दे आयें।
लोहे की लाल रंग की गोलियां अपने पास रखें।
10 दिसम्बर 2017: बुध होंगे वृश्चिक में वक्री, आपकी लाइफ पर होगा ये प्रभाव और उपाय 10 दिसम्बर 2017: बुध होंगे वृश्चिक में वक्री, आपकी लाइफ पर होगा ये प्रभाव और उपाय Reviewed by Jyotish kirpa on 01:51 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.