नमक को कपडे में रखकर इस अदभुत चमत्कार के परिणाम देखिये. यक़ीनन अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.!
वास्तुशास्त्र अपने आप में एक सम्पूर्ण विज्ञान है.
ये कोई जादू नहीं न ही चमत्कार है. ये तो शुद्ध रूप से विज्ञान है और पूर्णत: वैज्ञानिक आधार पर ही परिणाम दिखाता है.
इसका किसी धर्म विशेष से भी कोई लेना देना नहीं है इसे हर कोई अपना सकता है.
तथा इससे उचित लाभ ले सकता है. आपने देखा होगा की की घर में बड़े बुजुर्ग कई बार कुछ ऐसे टोटके करते हैं जो हमारी नई पीढ़ी को अवैज्ञानिक लग सकते हैं.
वो उन्हें अन्धविश्वासी बता सकते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है की हमारे ऋषियों ने ऐसी ऐसी विधाएं विकसित की हैं जिनमे संसार के समूल दुखों का समाधान है.
हमारे घर के अन्दर ही बहुत सी चीजें ऐसी पाई जाती हैं. जो एक साथ कई कामो में प्रयोग लाई जा सकती हैं. जैसे की हमारी भोजनशाला अपने आप में सम्पूर्ण स्वास्थ्य शाला है.
लेकिन हमें उचित ज्ञान न होने के कारण हम बहुत सी परेशानियों से घिरे रहते हैं. आईये हम आपको रसोई में पाए जाने वाले नमक की खासियत के बारे में बताते हैं. नमक हर रसोई में पाया जाने वाला मसाला है.
ये स्वाद के साथ साथ कई चमत्कारिक गुण अपने अन्दर छुपाये बैठा है. नीचे विडियो को देख कर आप नमक के अन्दर छुपे गुणों को जानकर लाभान्वित हो सकते हैं.
इसलिए आप हमारा ये विडियो देखें.
थोड़ा सा नमक एक कपडे में डाल चुपचाप रखे यहां, अगली सुबह देखे चमत्कार !
Reviewed by Jyotish kirpa
on
04:19
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
04:19
Rating:









No comments: