धन की आवश्यकता हर किसी को होती है क्योंकि बिना धन के व्यक्ति खुद को लाचार बेबस समझने लगता है |यह बात बिलकुल सत्य है की बिना कर्म किये कुछ हासिल नहीं होता लेकिन कभी कभी हमारे लाख कर्म करने के बावजूद भी हमारे पास धन की वृधि नहीं हो पाती तब हमे यह समझ लेना चाहिए की कहीं ना कहीं हमारे कुंडली में वास्तु दोष है जिसे दूर करने के लिए हमे कुछ शास्त्रीय उपाय अपनाने चाहिए |
जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है लेकिन इस सफलता को पाने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है साथ इस काम में लगन की भी जरूरत पड़ती है। किसी भी काम को करने से पहले इंसान को पूरी तरह से पॉजीटिव होना पड़ता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि काम कितना भी मुश्किल क्यों ना हो, यदि किसी व्यक्ति के पास ‘बुद्धि और बल’ है तो कामयाबी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। बुद्धि और बल में निपुणता का नाम ही योग्यता है। इन दोनों गुणों से ही व्यक्ति योग्य बनता है। समय अनुसार इन दोनों गुणों का उपयोग करते हुए किसी बड़े शत्रु पर भी विजय प्राप्त की जा सकती है।अगर आप भी लक्ष्मी यानी धन पाना चाहते हो तो नीचे दिए गए वास्तु टिप्स लक्ष्मी पाने के सरल उपाय कीजिए।
हर सप्ताह में घर में फर्श पर पोछा लगाते समय थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर पोछा लगाए ऐसा करने से घर में झगड़े कम होते हैं। पूजा करते समय पानी में नमक मिलाने से इससे सारी नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है। और आपकी सभी चीजें अच्छी होने लगती है।
सुबह उठकर गुरुवार लक्ष्मी मतलब मुख्य द्वार पर एक गिलास अथवा लोटा भर पानी डालने से मां लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है और लक्ष्मी पाने के उपाय होता है |
आप आर्थिक रुप से समर्थन होना चाहते हैं तो अमावस्या से पहले घर की पूरी सफाई करवा दे। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी। घर का अतिरिक्त सामान कबाड़ी को बेच दें अथवा बाहर फेंक दें। सफाई के बाद घर में अगरबत्ती लगाए।
धन प्राप्ति के सामान्य टोटके
लक्ष्मी पाने के वास्तु उपाय में आप निचे दिए हुए धन प्राप्ति के सामान्य टोटके के इस्तमाल कर सकते हो|
लक्ष्मी पाने के वास्तु उपाय में आप निचे दिए हुए धन प्राप्ति के सामान्य टोटके के इस्तमाल कर सकते हो|
घर का मेन गेट: गेट पर हमेशा नेम प्लेट जरूर लगाए। वास्तु टिप्स शास्त्र के अनुसार घर का मेन गेट हमेशा साफ रखें।
घर की तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह को दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर रखें। तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर खोलें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार बैगनी रंग का गमला घर पर रख दें इससे धन आने के रास्ते खुल जाते हैं।
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
माँ लक्ष्मी के उपरोक्त मंत्र को याद कर लें। अपने पूजा स्थान में माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। सुबह-सुबह माँ लक्ष्मी के इस मंत्र की कम से कम एक माला ( 108 मंत्र जप ) का जाप करें | मंत्र जप में कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें व माला को गोमुखी में रखकर ही मंत्र का जप करें। इस प्रकार आप माँ लक्ष्मी के प्रति मन में पूर्ण निष्ठा, विश्वास और श्रद्धा भाव रखते हुए नियमित रूप से मंत्र का जप करें। माँ लक्ष्मी की कृपा से शीघ्र ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा |
माँ लक्ष्मी कभी भी उस व्यक्ति का साथ साथ नहीं छोडती जिनमे यह एक गुण होता है…
Reviewed by Jyotish kirpa
on
21:41
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
21:41
Rating:



No comments: