इस साल 31 मार्च को हनुमान जयंती हैं. 9 साल बाद ये महासंयोग बना है. जिस वजह से इस दिन उपाय करने ज्यादा से ज्यादा फल प्राप्त होता है. इस दिन अगर आप हनुमान जी की पूजा पूरे मन से करें और साथ ही तुलसी के नीचे ये एक चीज रखकर करें तो 10 गुणा फल मिलता है. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हनुमान जयंती के दिन तुलसी के नीचे क्या चीज रख देने से हनुमान जी आप पर प्रसन्न होंगे.
हर व्यक्ति चाहता है कि वो धनवान हो, जिसके लिए वो कई तरह से उपाय भी करता रहता है. हम सभी धन कमाने के लिए तरह-तरह के काम करते है, लेकिन कहा जाता है कि अगर हमारी किस्मत सही नहीं है तो लाख कोशिस क्यों न कर लें. हम कभी धनवान नहीं बन सकते है.
तुलसी पौधे के पास रखें ये चीज
घर की गरीबी को दूर करने के लिए वास्तुशात्रों में कई उपाय बताए गए है. ऐसा ही एक उपाय है तुलसी पौधे के पास शालिग्राम जी को रखकर पूजा करने का. ऐसा करने से आपको बहुत ज्यादा फल मिलेगा.
विष्णु भगवान होते हैं प्रसन्न
शालिग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया हैं. जिन घरों में शालिग्राम के साथ तुलसी की पूजा होती है. वहां दूर दूर तक गरीबी का नमो निशान नहीं होता. शालिग्राम को स्वयंभू माना गया है.
मां लक्ष्मी का होता है वास
जिस घर में तुलसी के साथ शालिग्राम की पूजा की जाती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है.
कभी नहीं होगी धन की कमी
शालिग्राम के कई प्रकार के आकार होते है. ये नेपाल की कंडकी नदी में पाए जाते हैं. शालिग्राम को तुलसी के साथ पूजा करने से कभी धन की कमी नहीं होगी और आपके पास हमेशा धन रहेगा.
हनुमान जयंती के दिन करें ये छोटा सा काम, घर में होगी पैसों की बरसात
Reviewed by Jyotish kirpa
on
07:49
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
07:49
Rating:






No comments: