आजकल हर व्यक्ति अपने जीवन में धन प्राप्त करने के लिए कई तरह-तरह के उपाय करता रहता है, लेकिन फिर भी उसे अपने जीवन में कोई खास बदलाव नजर नहीं आता है. वहीं आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है जिसे गुरुवार के दिन करने से आपको धन की तो प्राप्ति होगी ही साथ जीवन के सभी दुख दूर हो जाएंगे, तो आइए जानतें हैं…
जैसा की आप सभी इस बात को जानते होंगे की बृहस्पति गुरू नौ गृहों के गुरू होते हैं. हमारी कुंडली में सभी गृहों का स्थान ये ही तय करते हैं. बृहस्पति जी का दिन गुरुवार का दिन माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु को धन, विद्या, सुख, संतान सुख और विवाह का कारण माना जाता है.
करें ये उपाय
बसे पहले आपको केलें के पेड़ की जड़ लेनी है और इसे किसी पीले कपड़े या रूमाल में बांधकर उसे अपनी जेब या सर्ट की जेव में रखना है. ऐसा करने से माना जाता है कि आप ने पुखराज धारण कर रखा है. ध्यान रहे है ये उपाय आपको गुरुवार के दिन ही करना है. ऐसा करने से आपके सारे काम पूरे होने लगेंगे
सबसे पहले थोड़े से कच्चे चावल लें और इसे एक पीले कपड़े में बांधकर गुरुवार के दिन अपनी जेब में रख लें. ऐसा करने से आपके आस-पास की सारी नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.
बृहस्पति देव को पीला रंग बहुत पसंद है. इसलिए हो सकें तो गुरुवार के दिन पीलें रंग के वस्त्र जरूर धारण करें.
इन उपायों को करने से घर कभी नहीं होती है पैसों की कमी !
Reviewed by Jyotish kirpa
on
07:56
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
07:56
Rating:




No comments: