हनुमान जी बुरी शक्तियों का नाश करने वाले एवं उससे छुटकारा दिलाने के लिए जाने जाते हैं आप सभी जानते हैं कि सभी भूत प्रेत राक्षस हनुमान जी से सबसे अधिक डरते हैं इसीलिए इनके मंत्रों के जाप से आप अपने मन से डर को समाप्त कर सकते हैं आइए जानते हैं हनुमान जी के उन मंत्रों के बारे में जिनका अलग-अलग फायदा आपको अपने जीवन में प्राप्त होता है।
यह है हनुमान जी के अलग-अलग मंत्र और उनके फायदे।
यदि आप अपने शारीरिक समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं और अपने शारीरिक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो इस “ॐ हनुमंते नमः” मंत्र का जाप करें।
यदि आप अपने शारीरिक समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं और अपने शारीरिक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो इस “ॐ हनुमंते नमः” मंत्र का जाप करें।
हमेशा एक्टिव और ऊर्जावान बने रहने के लिए आप हनुमान जी के इस “हं पवन ननदनाय स्वाहा” मंत्र का जाप कर सकते हैं इससे आपके शरीर में एक नई ऊर्जा का हवन होता है।
यदि आप किसी भी कार्य में सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हनुमान जी के इस “हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्” मंत्र का जाप करना चाहिए।
शरीर के रोगों से एवं शरीर पर बुरी शक्तियों के प्रभाव को समाप्त करने के लिए आप को हनुमान जी के इस “ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा” मंत्र का जाप करना फायदेमंद साबित होगा।
यदि आप बार-बार डर जाते हैं तो आपको हनुमान जी के इस “ॐ ऐं ह्रीं हनुमते रामदूताय लंकाविध्वंसनाय अंजनी गर्भ संभूताय शाकिनी डाकिनी डाकिनी विध्वंसनाय किलिकिलि बुबुकारेण विभिषणाय हनुमद्देवाय ॐ ह्रीं श्रीं हौं हाँ फट् स्वाहा” मंत्र का जाप करना चाहिए क्योंकि इस मंत्र के जाप से आप अपने मन से भय को समाप्त कर सकते हैं।
यदि आप किसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में घबरा रहे हैं तो आपको इस “ॐ तत्पुरुषाय विद्महे ,महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करने से बहुत फायदा प्राप्त होगा।
हनुमान जयंती के समय आप अन्य मंत्रों का भी उच्चारण कर सकते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें ऐसा करने से आपके अंदर एक नई ऊर्जा बढ़ती है और हनुमान जी की विशेष कृपा भी आपके ऊपर आती है।
इस हनुमान जयंती करें इन हनुमान मंत्रों का जाप, होंगे कई अद्भुत फायदे
Reviewed by Jyotish kirpa
on
01:14
Rating:
Reviewed by Jyotish kirpa
on
01:14
Rating:



No comments: