31 मार्च शनिवार हनुमान जयंती पर जरूर करें 4 में से कोई भी एक सरल उपाय, धन से भरेगा आपका घर

जैसा की आप सभी जानतें है कि 31 मार्च शनिवार को हनुमान जंयती  है. इस दिन हनुमान जी पूरे मन से पूजा करने से हर काम पूर्ण होते है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है उनका कोई बाल भी बाका नहीं कर सकतता है. वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे हनुमान जयंती के दिन करके आप बहुत तरह के रोगों से मुक्ति पा सकते है. साथ ही हम आपको धन पाने के लिए भी कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.

धन प्राप्ती के लिए करें ये उपाय


आपको शाम को 5 बजे के बाद उत्तर दिशा के ओर लाल कपड़ा बिछाकर बैठना हैं. फिर एक सरसों के तेल का दिपक लें और उसमें एक लोंग भी जरूर डालें. इसके बाद एक कमल गट्टे की माल भी लें और ऊँ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करें. आपको इस मंत्र का जाप 11 बार करना है. एक बात ध्यान रहे हैं कि जब आप पूजा करने बैठो तो लाल या संतरी रंग वस्त्र जरूर पहन लें. ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ती होगी साथ ही हर तरह के दुखों का नाश होगा.

हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय


नौ चंदन की डलिया लें और इसे केले के पेड़ पर पीले रंग के धागे से बांध दें. हनुमान जी का ध्यान करके आपको ये काम करना है. ऐसा करने से आपके हर तर के काम पूरे हो जाएंगे. फिर देखना आपके जीवन में किस तरह से खुशियां ही खुशियां आने लगेगी.

मां लक्ष्मी की होगी भरपूर कृपा


पीपल के पेड़ पर सुबह के समय मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए अगर आप सुबह 10 बजे से पहले पीपल के पेड़ पर दूध में शहद मिलाकर चढ़ाते हो तो आपके जीवन आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी, लेकिन ध्यान रहें ऐसा करने के बाद आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है.

करें इस मंत्र का जाप


आपको जो हम मंत्र बताने जा रहे हैं, उसका उच्चारण अपको शिव जी के सामने बैठकर करना है. शिव जी के अवतार ही हनुमान जी हैं. इसलिए इस मंत्र का जाप आपको शिव जी के सामने बैठकर करना है. आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर ! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!! इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला लेकर करना है.


31 मार्च शनिवार हनुमान जयंती पर जरूर करें 4 में से कोई भी एक सरल उपाय, धन से भरेगा आपका घर 31 मार्च शनिवार हनुमान जयंती पर जरूर करें 4 में से कोई भी एक सरल उपाय, धन से भरेगा आपका घर Reviewed by Jyotish kirpa on 08:50 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.