लौंग के चमत्कारिक टोटके और उपाय

लौंग के चमत्कारिक टोटके आपकी सारी समस्यायों को दूर  करके आपको मालामाल कर सकते है. तंत्र विद्या के अनुसार लौंग के टोटको और उपाय को काम में लेने से असंभव कार्य भी संभव बन जाते है |

हनुमान पूजा के दौरान  सरसो का तेल लेकर दीये में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें। इस दीये  से हनुमानजी की पूरे मन से पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
(1) सुबह पूजा में आरती के लिए दीपक में 2 लौंग या कपूर में दो फूल डाल कर आरती करें। आपके कार्यो में आ रहे विध्न जल्दी ही दूर होंगे और आपको सफलता प्राप्त होगी |
(2) अगर बहुत मेहनत के बाद भी आपका कोई काम नही बन पा रहा है तो एक टोटका जरुर काम में ले |  एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगाये और यह मंत्र जप विधि से करे |

ॐ श्री हनुमते नम: का मंत्र 21 बार जाप करके उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। बालाजी महाराज की कृपा से जरुर सफलता आपके हाथ लगेगी |
(3) अगर मन बहुत अशांत और चिंतित है तो यह प्रभावी उपाय करे |  एक कपूर और एक फूल वाली लौंग उसे खा ले | मन में शांति आ जाएगी |
(4)  108 दाने लौंग के ले | उसे पानी में रख दे | अब इसकी सुई धागे से एक माला बनाये | इसे मंगलवार या शनिवार के दिन सवा किलो के रोट पर पाव घी डालकर हनुमान को चढ़ाये , माला हनुमान जो को पहनाये और अपने दुःख को दूर करने की विनती करे | यह रोट फिर गाय को खिलाये |
लौंग के चमत्कारिक टोटके और उपाय लौंग के चमत्कारिक टोटके और उपाय Reviewed by Jyotish kirpa on 08:25 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.