राशि के अनुसार किस देवता की पूजा करे

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है भगवान की नियम पूर्वक पूजा की जाये तो उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है | ज्योतिष विज्ञान में राशियों के अनुसार कुछ नियम बताये गये है जो उन राशि वालो को पालन करने चाहिए | ऐसा करने से अशुभ ग्रह भी शुभ फल देना शुरू कर देते है 

मेष राशिवालों के लिए : –इस राशि वाले मन के चंचल होते है और जीवन में भटकाव ही इनकी समस्या है . इन्हे  हनुमान जी की उपासना से लाभ होगा. – पूजा में लाल आसन और लाल पुष्पों का प्रयोग करना बेहतर है .
वृष राशिवालों के लिए : –ये जिद्दी स्वभाव के होते है . हठधर्मिता को त्यागने के लिए लिए शिव जी की पूजा करें.  पूजा में सफेद चन्दन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
मिथुन राशिवालों के लिए : – दुविधा में होना सबसे बड़ी समस्या है. – श्री कृष्ण की पूजा करना सर्वोत्तम है. – पूजा में गुग्गल की धूप का इस्तेमाल करने से लाभ होगा.
पढ़े : ज्योतिषशास्त्र से सम्बंधित लेख और बाते
कर्क राशिवालों के लिए : – आप हद से ज्यादा भावात्मक है .  शिव जी की उपासना करना शुभ होगा.  सोमवार की शिव पूजा विशेष रूप से करे .

सिंह राशिवालों के लिए : – जीवन में संघर्ष का अधिक होना , आपके लिए समस्या रहेगा .  इसके लिए सूर्य देव की उपासना करें. सूर्य मंत्र का नित्य जप करे .
कन्या राशिवालों के लिए : – आपकी सबसे बड़ी समस्या है, जरूरत से ज्यादा धन के पीछे भागना. – इसके लिए आपको मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. – आपको पूजा में शुद्ध घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए.
तुला राशिवालों के लिए : – आप किसी भी चीज में लापरवाई करने से बचे . भगवान कृष्ण की पूजा करें.  आपको पूजा में सफेद फूलों का प्रयोग करना लाभदायक होगा.
वृश्चिक राशिवालों के लिए : – यह दुसरो से अपेक्षा ज्यादा रखते है . पेट सम्बन्धी बीमारियों से भी ग्रसित रहते है .  इसके लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. पूजा में तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाएं और भगवान सूर्य को जल से अर्ध्य दे .
धनु राशिवालों के लिए : –  आप लोगो को वाणी का विशेष ध्यान रखना चाहिए . इसके लिए आपको सूर्य की उपासना जरूर करनी चाहिए. प्रसाद के रूप में सफ़ेद रंग की मिठाई काम में ले .

मकर राशिवालों के लिए : – इस राशि वाले अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान नही रखते . इसके लिए शिव जी की उपासना करें.  पीले रंग के आसन पर बैठकर पूजा करना और नियम से माला का जप करना अच्छा रहेगा .
कुंभ राशिवालों के लिए : – यह खुद से ज्यादा दुसरो के चक्कर में पड़े रहते है . भगवान कृष्ण की उपासना जरूर करनी चाहिए.  पूजा के जरुरी नियम से इन्हे चंदन की धुप सुबह शाम जलानी चाहिए .
पढ़े : क्यों घरो में धूप की जानी चाहिए , क्या है फायदे और नियम
मीन राशिवालों के लिए : – सबसे बड़ी समस्या जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही है. इसके लिए भगवान गणेश की उपासना करें. गणेश जी को मोदक अत्यंत प्रिय है अत: उन्हें मोदक का भोग लगाये .
राशि के अनुसार किस देवता की पूजा करे राशि के अनुसार किस देवता की पूजा करे Reviewed by Jyotish kirpa on 08:28 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.